नमस्कार ..!!
मित्रो जब बीकानेर जिले की सबसे बड़ी तहसील कोलायत की बात आती है तो कुछ तथा कथित नेता लोग व उनके कार्यकर्ताओ द्वारा सोशल मिडिया के माध्यम से भ्रामक प्रचार किया जाता है और राजस्थान के जननेता पूर्व मंत्री देवीसिंह जी भाटी साब पर पिछले 35 सालो में कोलायत में विकास न करवाने का आरोप प्रत्यारोप करते है *जबकी वास्तविकता यह है की पूर्व मंत्री भाटी द्वारा इस कोलायत की जनता के विकास के लिए जो भागीरथी प्रयाश किए गए वो अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए अकल्पनीय है अतुल्यनीय है व अन्य तहसीलो व विधान सभाक्षेत्रो से भी अतुलनीय है !!*
आइए आपको बताते है की इस कपिल मुनि की पावन धरा श्री कोलायत में देवीसिंह भाटी के विधायक रहते हुए उनके द्वारा किए गए विकास कार्यो को प्रमाणिकता के साथ तथ्य आधारित कार्यो को एक नजर में देखते है 👇🏻👇🏻👇🏻
यह वो प्रमाणिक विकास कार्य है जो पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के प्रयाशो द्वारा करवाए गए है !!
*👉पूर्व मंत्री भाटी के प्रयाशो से ही 280 बीघा खातेदारी अधिकार सिंचित भूमि का सिर्फ कोलायत तहसील में है कंही अन्य नियम लागू तक नही है !!*
*👉�कोलायत व गजनेर लिफ्ट के माध्यम से कोलायत तहसील के सभी गांवों को नहर का मीठा पानी ग्रामीणों को उपलब्ध करवाया गया !!*
*👉�सबसे ज्यादा लिफ्ट कैनाल कोलायत में है -: गजनेर लिफ्ट,कोलायत लिफ्ट,बांगड़सर लिफ्ट,बरसिंहसर लिफ्ट,राजीव गांधी लिफ्ट !! यह भी पूर्व मंत्री भाटी के अथक प्रयासों का ही परिणाम है !!*
*👉�बीकनेर जिले के कोलायत तहसील में सबसे ज्यादा डामरीकृत सड़को का निर्माण कार्य हुआ है !! 1628.44 किलोमीटर !! जबकि अन्य किसी भी बीकानेर जिले की तहसील में कंही भी नही है !!*
*👉�बीकानेर जिले के सबसे ज्यादा सोलर प्लांट कोलायत में है !!*
*👉�बीकानेर जिले में दो थर्मल प्लांट है जो की कोलायत में है :-बरसिंहसर थर्मल प्लांट,गुढ़ा थर्मल प्लांट, तीसरा थर्मल प्लांट जिसका निर्माण कार्य चालू हो गया है जो बीठनोक में है !!*
*👉�इंदिरा गांधी परियोजना के द्वितीय फैज में सबसे ज्यादा कामयाब कोलायत तहसील है !!*
*👉�बीकानेर जिले में सबसे ज्यादा सिंचित भूमि कोलायत तहसील में है !!*
*👉�बीकानेर जिले की अन्य तहसीलो की तुलना में पूर्व मंत्री के प्रयाशो से सबसे ज्यादा विधालय 545 विधालय !!*
*👉�पशु चिकित्सालय, उप स्वास्थ्य केंद्र भी सर्वाधिक संख्या में कोलायत तहसील में है !!*
*👉�बीकानेर जिले की अन्य तहसीलो की तुलना में पूर्व मंत्री के प्रयाशो से सबसे ज्यादा हेडपम्प व सामुदायिक भवन/जिम्नेजियम हॉल कोलायत तहसील में है !!*
*👉�कोलायत-फलौदी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य भी भाटी के प्रयाशो का ही नतीजा है !!*
*👉�पूर्व मंत्री भाटी के प्रयासों से ही सबसे ज्यादा कमाण्ड/अनकमाण्ड भूमि का आवटन भी कोलायत तहसील में हुआ है !!*
*👉�सबसे ज्यादा ग्रेवल सड़को का निर्माण कार्य भी कोलायत तहसील में हुआ है !!*
*👉�कोलायत लिफ्ट,गजनेर लिफ्ट का निर्माण कार्य निरस्त कर दिया गया था लेकिन देवीसिंह भाटी जब सिंचाई मंत्री बने तो पुनः स्वीकृति दिलाई !!*
*👉�पर्यटन व आबकारी मंत्री रहने के दौरान देवीसिंह भाटी ने कोलायत को पर्यटन क्षेत्र घोषित करवाया साथ ही तालाब के चारो तरफ लोहे के पाईप रंग रोगन के कार्य के लिए 80 लाख रुपए की स्वीकृति जारी करवाई गई* !!
*वर्तमान में मुख्य सड़क से कपिल मुनि जी मन्दिर तक टिन सेड का कार्य सीमान्त क्षेत्र विकास योजना से करवाया गया* !!
*👉�टी.सी.पुख्ता आंवटन !!*
*👉�राजस्व ग्रामो की स्वीकृति पूर्व मंत्री भाटी की देन है !!*
*👉�जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग:- द्वारा डिग्गी, जीएलआर,ट्यूब वैल,हेण्डपम्प का विकास कार्य !!*
*👉�भूमि अधिग्रहण के लिए लम्बा आंदोलन कर भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा राशि बढ़ाई गयी !!*
*👉�विशेष आंवटन पर 33 प्रतिशत राशि जमा करवाकर बकाया 3 किस्तो में जमा करवाने का प्रावधान था लेकिन भाटी के प्रयासों से संशोधन करवाकर अब 20 प्रतिशत पहली क़िस्त और फिर 20 सालो में चुकानी है !!*
*👉�उपनिवेशन तहसील गजनेर का गठन करवाया !!*
*👉�कोलायत में सीओ ऑफिस खुलवाया व बज्जू के लिए अलग से सीओ ऑफिस खाजुवाला में खुलवाया !!*
*👉�बज्जू में सहायक अभियंता-:जोधपुर डिस्कॉम का कार्यलय खुलवाया !!*
*👉�बज्जू में सहायक अभियन्ता,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग का कार्यलय खुलवाया गया !!*
*👉�कृषि उपज मण्डी बज्जू व गौडू की स्थापना करवाई !!*
*👉�कोलायत तहसील की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर बैंको की स्थापना करवाई !!*
*👉�ग्रामीण क्षेत्रो में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कॉ ओपरेटिव बैंक की स्थापना करवाई !!*
*👉�कुम्हार समाज के लिए अपना घरेलू व्यापर बढ़ाने के लिए कोटड़ी फांटा पर ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना करवाई !!*
*👉�बरसिंहसर लिग्नाईट प्लांट के सहयोग से बरसिंहसर में आईटीआई कोलेज खुलवाया गया !!*
*👉�उपखण्ड कार्यलय कोलायत में खुलवाया गया !!*
*👉�कोलायत क्षेत्र में इणडस्ट्रीयल स्थापित करवाने के लिए रिको को गजनेर में भूमि उपलब्ध करवाई गयी !!*
*👉�ग्राम भलूरी में आगजनी से पीड़ित परिवारो को 17 दिन में पक्के मकानों का निर्माण कार्य पूर्ण कर ग्रामीणों को तुरन्त सहायता उपलब्ध करवाई गई !!*
*👉�राज्य सरकार द्वारा चालू योजना गौरव पथ में विभिन्न पंचायत मुख्यालयो पर मुख्य रास्तो पर 1-1 किलोमीटर सीसी सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया !!*
*आदरणीय श्री देवीसिंह जी भाटी साब का राजनेतिक परिचय* -:
👉�1978 में सर्वप्रथम बरसलपुर ग्राम पंचायत के सरपंच बने !!
👉�1980 में प्रथम बार विधायक चुने गए जो लगातार 2013 तक सात बार एक ही विधान सभा क्षेत्र से विधायक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !!
👉�1990-93 तक बीकानेर जिले से प्रथम बार भाटी साब को ही राजस्थान सरकार में पशुपालन राज्य मंत्री बनाया गया !!
👉�1993-98 तक राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री रहे !!
👉�2003-08 के कार्यकाल में इन्हें राजस्थान सरकार का पर्यटन एवं आबकारी मंत्री बनाया !!
👉�अस्थाई विधानसभा अध्यक्ष का भी महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन किया !!
👉2016 -:�अभी वर्तमान में आप भाजपा की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सहित राजस्थान भाजपा के भी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी है !!
*आदरणीय देवीसिंह जी भाटी के प्रयाशो से बीकानेर संभाग में भाजपा प्रथम बार*👇🏻👇🏻
👉�👁🗨बीकानेर जिले में प्रथम बार भाजपा का विधायक के रूप में देवीसिंह जी भाटी का ही वर्चस्व कायम हुआ !!
👉👁🗨�बीकानेर संभाग में प्रथम बार भाजपा का सांसद बनाने का श्रेय भी आदरणीय भाटी जी को ही जाता है प्रथम बार भाजपा सांसद के रूप में स्व.श्री महेन्द्रसिंह भाटी के ततपश्चात आज भी इस सीट पर भाजपा का ही कब्जा है !!
👉�👁🗨बीकानेर जिले से राजस्थान में प्रथम बार मंत्री बनने का सोभाग्य प्राप्त देवीसिंह जी भाटी को ही मिला!
👉�👁🗨देवीसिंह जी भाटी के प्रयाशो से ही अपेक्स बैंक में चेयमेंन के रूप में प्रथम बार भाजपा के चेहरे को काबिज करवाया उससे पहले कोंग्रेसी नेता परसराम मदरेणा परिवार का वर्चस्व था !!
👉�👁🗨 बीकानेर जिले की कोपरेटिव बैंक व सहकारी समितियों पर कोंग्रेश का ही कब्जा रहता था लेकिन भाटी के प्रयाशो से ही इन सभी को कोंग्रेश मुक्त बनाया !!
👉�👁🗨ऐसे बहुत से उदाहरण है जंहा कई वर्षो से कोंग्रेश का दबदबा था लेकिन भाटी साब के प्रयाशो से इसको कोंग्रेश मुक्त करवाया !!
*जननेता देवीसिंह जी भाटी के प्रमुख जनआन्दोलन सामाजिक कार्य !!*
👉👁🗨�भूमि की खातेदारी अधिकारो के लिए विशेष आंदोलन कर खातेदारी की दिशा तय करवाई !!
👉👁🗨�कोलायत क्षेत्र के लिए सिंचाई की सुविधाए,भूमिहीनों को भूमि आंवटन,रोजगार योजना,स्कूल,चिकित्सालय,आदि के लिए अनेक विकास कार्य करवा के पिछड़ेपन को दूर करवाया !!
👉�👁🗨राजस्थान में अकाल के मुद्दे पर बीकानेर-जयपुर में आमरण अनशन करके पशुधन अकाल पीडितो के लिए राहत पहुंचाने में अपना जीवन दांव पर लगा दिया !!
👉👁🗨�भाटी पहले राजनेता थे जो बीकानेर और प्रदेश तथा प्रदेश के बहार पशुधन और जनहानि को बचाने के लिए झोली फैलाकर आमजनता के साथ सड़को पर निकल पड़े और आपार जनसमर्थन मिला !!
👉👁🗨�गत् 10-12 वर्षो से श्री भाटी अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण से वंचित 36 जातियो को आरक्षण दिलाने के मुद्दे पर अपना सर्वस्व और राजनेतिक भविष्य दांव पर लगा चुके थे !!
👉👁🗨�उपेक्षित को आरक्षण,आरक्षित को संरक्षण"के मुद्दे को लेकर राजस्थान सामाजिक न्याय मंच का गठन किया परिणामस्वरूप इन्हें जबरदस्त जन समर्थन प्राप्त हुआ !!
👉�👁🗨फलोदी-कोलायत रेलवे लाइन 111 किलोमीटर से जुड़वाया !!
👉👁🗨�सूरसागर कच्ची बस्तियों को टूटने से बचाकर आवासीय पटटे दिलाए !!
👉👁🗨�गोचर ओरण में बीकानेर जोधपुर जैसलमेर बाड़मेर में हजारो बीघो में सेवण घास की बुवाई करवाई !!
👉👁🗨�नए व पुराने जलस्त्रोत को तैयार करवाना !!
👉👁🗨�इस युग में महंगे ऐलोपेथी इलाज की जगह स्वदेशी प्रमाणिक चिक्तिसा को बताना शुरू किया और घरेलू नूक्खो को संकलित कर "देशी इलाज एक घण्टे से एक महीने में" लिखी !!
👉👁🗨�ऐसे बहुत से उदाहरण है जिसकी चर्चा कर पाना सम्भव नही है लेकिन साब पर लिखना सूरज को दीपक दिखाने के समान है !!
👉�👁🗨11 व 16 दिसम्बर को स्व.कमलेश कंवर कुंवर रविन्द्र सिंह भाटी पूर्व सांसद महेन्द्रसिंह भाटी की समृति में हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरतमन्द व्यक्ति की पूर्ती करते है और यह राजस्थान वासियो के लिए अनूठा आयोजन है जिसमे प्रतिवर्ष 500 से अधिक लोग रक्तदान करते है !!
----------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment